ब्रेकिंग:

अपनी मांगों को लेकर प्रदेश में 8-9 जनवरी को खेत मजदूर भी रहेंगे हड़ताल पर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 8 व 9 जनवरी को खेत मजदूर मनरेगा मजदूर ग्रामीण मजदूर भी अपनी मांगों को लेकर देशव्यापी आम हड़ताल में शामिल होंगे और जिला केन्द्रों पर धरना प्रदर्शन करेगें। खेत मजदूरों के चौतरफा हितों के लिए सर्वसमावेशी कानून बनाने, मनरेगा में 250 दिन रोजगार व मजदूरी की दर 400 रूपया घोषित करने तथा इस योजना को शहरों में भी लागू करने, सबको खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड देने तथा दो रूपया किलो की दर से 45 किलो राशन देने, खेत मजदूर परिवारों को कृषि योग्य दो एकड़ भूमि देने तथा आवास हेतु 500 वर्गमीटर भूमि व पक्के मकान बनवाने, मजदूर व किसानों को 5000 रुपये मासिक वृद्धावस्था पेंशन देने, दलितों व अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अपराध रोकने, एस सी एस टी सब प्लान को कानूनी दर्जा देने,

सार्वजनिक क्षेत्रों व शिक्षा का निजीकरण बंद करने, खेत मजदूरों को स्वरोजगार हेतु 4 फीसदी व्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने तथा मुप्त बिजली पानी स्वास्थ्य देने, दुर्घटना होने पर 25 लाख रूपया मुआवजा देने आदि मांगें शामिल हैं। प्रदेश महासचिव बी एल भारती ने बयान जारी कर कहा है कि भाजपा सरकार का सब का साथ सबका विकास का नारा खेाखला साबित हुआ है। अच्छे दिन तो सिर्फ पूजीपतियों के आये हैं। मेहनतकश जनता की हालत दिन प्रतिदिन खराब हो रही है। बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। दलितों अल्पसंख्यकों आदिवासियों पर हमले बढ़े हैं।ऐसी स्थिति में संघर्ष करना ही होगा।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com