ब्रेकिंग:

अपनी बदजुबानी पर सदन में माफी मांग जैसे ही बैठे सपा सांसद आजम खान कि रमा देवी को आ गया गुस्सा, बोलीं- खबरदार

नई दिल्ली: असंसदीय भाषा इस्तेमाल करने के मामले में जब समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान लोकसभा में बीजेपी सांसद रमा देवी से माफी मांग रहे थे तो उस समय सांसद रमा देवी को गुस्सा आ गया और कहा खबरदार। उस समय अखिलेश यादव कुछ कहने के लिए उठे ही थे कि रमा देवी ने उनसे कहा आप उनका बचाव क्यों कर रहे हैं। इस के बाद रमा देवी ने कहा आजम खान का बयान देश की सभी महिलाओं का अपमान है। आजम खान की आदत बिगड़ी हुई है। रमा देवी ने कहा, ‘ आजम खान के बयान से देश के महिला और पुरुष दोनों को बुरा लगा है। यह बात वह नहीं समझेंगे। इनकी आदत बिगड़ी हुई है। जरूरत से ज्यादा बिगड़ी हुई है। मैं यहां ऐसे कमेंट सुनने नहीं आई हूं।’ वहीं आजम खान की माफी के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मामले का पटाक्षेप करते हुए सभी सांसदों को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि यह सदन सभी का है और सभी के सहयोग से चलता है।

सदस्यों को ऐसी भाषा से दूर रहना चाहिए ताकि सदन की गरिमा को नुकसान न पहुंचे। वहीं आजम खान ने माफी मांगते हुए कहा, ‘मेरी ऐसी कोई भावना चेयर के प्रति नहीं थी और न कभी हो सकती है। मेरे भाषण और आचरण को सारा सदन जानता है। इसके बावजूद भी चेयर को ऐसा लगता है कि मेरे से कोई गलती हुई तो मैं उसकी क्षमा चाहता हूं’। इससे पहले सपा नेता अखिलेश यादव, आजम खान और बीजेपी सांसद रमा देवी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ मुलाकात भी थी। इसी मीटिंग में फैसला हुआ कि आजम खान को सदन में माफी मांगनी चाहिए। गौरतलब है कि लोकसभा में चर्चा के दौरान आजम खान ने रमा देवी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसका सभी सांसदों ने मिलकर विरोध किया और आजम खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिस समय आजम खान ने टिप्पणी की थी उस समय रमा देवी पीठासीन सभापति की कुर्सी पर बैठी थीं।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com