बहराइच। पुलिस ’डा0 गौरव ग्रोवर’ द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप व क्षेत्राधिकारी नगर त्र्यंबक नाथ दूबे के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक को0 नगर आलोक राव के कुशल निर्देशन में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर उ0नि0 महेन्द्र चौहान व हमराही पुलिस बल द्वारा रोडवेज बस स्टैण्ड के पास से अन्तर्राज्यीय ठगो को गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गये अभियुक्तो की पहचान अल्ताफ पुत्र हिंगा निवासी जनपद लखीमपुर खीरी, अशोक गुप्त पुत्र हरि प्रसाद गुप्ता, निवासी पीलीभीत, मैनुद्दीन पुत्र हनीफ निवासी लखीमपुर खीरी, कृष्णा पूत मोती लाल ,नसीम पुत्र जाबिर, व जलील पुत्र जाबिर निवासी गण तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी के रूप में कई गई ।
पूछताछ में बताया कि हम लोग सुनहरे चौकोर टुकड़े को जो पीतल का है उसे ही सोने का बिस्कुट बताकर छल एवं धोखा करके जिस पर सुनहरा पॉलिश चढ़ा हुआ है सोने का बताकर भोले भाले लोगों से छल द्वारा ठगी करते हैं और काफी कीमत वसूल लेते हैं तथा गाड़ी पर अंकित नम्बर का मिलान किया गया तो बरामद इनोवा गाड़ी पर रजिस्ट्रेशन नं० 33 . 8460 अंकित पाया गया जबकि पेपर पर 32 . 8460 अंकित है उक्त दोनों नम्बर के सम्बंध में पूछताछ की गयी सभी ने बताया कि यह नंबर हम लोग जानबूझकर फर्जी नम्बर लिख दिये हैं ताकि पकड़े न जाये । इन सभी के पास से दो पीले धातु की बिस्किट मोहर लगा हुआ जिसका वजन 975 ग्राम,1600रु0 नगद बरामद हुए सभी ठगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल रवाना कर दिया गया।