बहराइच। लोकसभा चुनाव-2019 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए किसान पी.जी. कालेज में आयोजित मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन की प्रथम पाली में 01 पीठासीन अधिकारी, 04 मतदान अधिकारी द्वितीय व 03 मतदान अधिकारी तृतीय अनुपस्थित रहे। जबकि द्वितीय पाली में 02 पीठासीन अधिकारी, 07 मतदान अधिकारी द्वितीय तथा 01 मतदान अधिकारी तृतीय अनुपस्थित पाये गये। प्रथम पाली में पू.मा.वि. बंजरिया विशेश्वरगंज के सहा.अ. देवी प्रसाद पीठासीन अधिकारी, प्रा.वि. सैदा बभनी की शिक्षा मित्र नेहा अजीज, प्रा.वि. किन्धरिया पुरवा नवाबगंज की शिक्षा मित्र सारिका चौधरी, प्रा.वि. कटरा नवाबगंज की शिक्षा मित्र लीना पाण्डेय व प्रा.वि. अडहनपुरवा मिहींपुरवा की शिक्षा मित्र शबाना सभी मतदान अधिकारी द्वितीय तथा हुजूरपुर के सफाई कर्मी राम केवल, नलकूप खण्ड नानपारा के सींचपाल सतीश चन्द्र, सरयू नहर खण्ड प्रथम नानपारा के चपरासी मनीराम सभी मतदान अधिकारी तृतीय अनुपस्थित रहे।
इसी प्रकार द्वितीय पाली में पू.मा.वि. परसपुर रिसिया के प्रधान अध्यापक साबिर अली व सर्वोदय इंटर कॉलेज मिहींपुरवा के सहा.अ. मो. रशीद सभी पीठासीन अधिकारी, सीएचसी रिसिया के स्वा.कार्यकर्ता माधुरी यादव, प्रा.वि. बंगरहा कैसरगंज की सहा.अ. साधना उपाध्याय, प्रा.वि. उत्तरगंगा हुजूरपुर की सहा.अ. पूनम सचान, प्रा.वि. खरिहा विशेश्वरगंज की सहा.अ. अनीता सिंह, प्रा.वि. संकल्पा नवाबगंज की शिक्षा मित्र विषया तिवारी, पा्र.वि. नेवादा-2 तेजवापुर की सहा.अ. नीलम यादव व पूर्व मा.वि. उसरा जरवल की सहा.अ. पूजा सिंह सभी मतदान अधिकारी द्वितीय तथा जि.सहा.नि.सह.समि. बहराइच के चपरासी लालू मतदान अधिकारी तृतीय अनुपस्थित पाये गये।