ब्रेकिंग:

अनुपम को मिलेगा आइफा अवार्ड, 1984 में सारांश से हुई थी फ़िल्मी कर्रिएर की शुरुआत

लखनऊ /नई दिल्ली: अनुपम खेर को  सिनेमा में उत्कृष्ट उपलब्धि व शानदार योगदान के लिए इस महीने बैंकॉक में होने वाले 19वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म एकेडमी (आईफा) पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. अनुपम ने बयान में कहा, “मैं हमारे फिल्म उद्योग का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं, जो मेरे प्रति प्यार और गर्मजोशी जाहिर करने में बेहद उदार रहा है. मेरे 34 साल के काम ने मुझे उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने में मदद की है और ऐसे समय में मदद की है, जब मेरी उम्र के कलाकारों को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिल रहे हैं. मैं भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में 34 साल और काम करना पसंद करूंगा और नए व रोमांचित अवसरों को पाना चाहूंगा

“उन्होंने कहा, “इस तरह के हर पुरस्कार के साथ एक जिम्मेदारी की भावना आती है, जिसके प्रति मैं अपने फिल्म उद्योग और हमारे देश के प्रतिनिधि के तौर पर अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में प्रतिबद्ध रहने का वादा करता हूं.”

अंतरराष्ट्रीय फिल्मों सहित 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अनुपम ने अपने करियर की शुरुआत 1984 में आई फिल्म ‘सारांश’ से की थी. सिनेमा व कला के क्षेत्र में योगदान के लिए 2004 में में अभिनेता को पद्म श्री और 2016 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. आईफा अवार्ड्स 21 जून से 24 जून तक आयोजित होंगे.

Loading...

Check Also

इतिहास रचते हुए बंगाली फिल्म बोहुरुपी 18 अक्टूबर से देशभर में रिलीज हो रही है

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : शिबोप्रसाद मुखर्जी और नंदिता रॉय द्वारा निर्देशित फिल्म बोहरूपी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com