रिजलैंड। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने यहां पालमेटियो चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में एक अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से 45वें स्थान पर चल रहे हैं।
बारिश ने तीसरा दौर भी प्रभावित किया जिससे यह पूरा नहीं हो सका लेकिन लाहिड़ी अपने 18 होल पूरा करने में सफल रहे जिसमें उन्होंने चार बर्डी लगायी और तीन बोगी की। इससे 54 होल में उनका कुल स्कोर एक अंडर है।
Loading...