नैनीताल: ओवरलोडिंग के चलते ग्राम लेटी चोपड़ा से रामनगर आ रही मैक्स पिकअप अनियंत्रित होकर भंडारपानी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 25 यात्री घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस से रामनगर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, चिकित्सक अन्य घायल का उपचार कर रहे हैं, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। ग्राम लेटी चोपड़ा निवासी प्रेम राम उर्फ प्रताप रामनगर और चोपड़ा के बीच मैक्स पिकप (यूके-19टीए-0352) चलाता है। बुधवार सुबह मैक्स बांगाझाला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकप में 28 यात्री सवार थे, जिनमें 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही आसपास के ग्रामीणों ने पिकप के अंदर से घायलों को बाहर निकाला और सूचना पुलिस को दी। पुलिस और 108 एंबुलेंस के कर्मियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। तहसीलदार पूनम पंत समेत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही पालिकाध्यक्ष हाजी मो. अकरम, भाजपा के दिनेश मेहरा, राकेश नैनवाल आदि ने भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। घायल चोपड़ा निवासी जगदीश पुत्र मोतीराम, राधो देवी पत्नी मनोज, महेंद्र कुमार पुत्र जगदीश, भुवन चंद पुत्र माथुर राम, चालक प्रेम राम उर्फ प्रताप पुत्र नंदलाल की हालत चिंताजनक होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि चोपड़ा निवासी लक्की (06) पुत्र नंदलाल, करन (08) पुत्र राम सिंह, बीना (07) पुत्री राम सिंह, हरीश, सुरेश, विक्की, नवीन, ईश्वर, पनीराम, लक्ष्मी, रेनू, नंदलाल, गिरीश चंद, आनंद लाल, देवा देवी, रामप्रसाद, गणेश शंकर, दीपा देवी, कमला देवी का रामनगर चिकित्सालय में उपचार चल है।
अनियंत्रित होकर पलटी मैक्स पिकअप, 25 घायल यात्री को पहुंचाया गया अस्पताल
Loading...