लखनऊ/ हल्द्वानी : विकास पुरुष, दो राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी रविवार दोपहर बाद अनंत यात्रा पर चल दिए। उनके पुत्र रोहित शेखर तिवारी ने रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर 2.35 बजे उनको मुखाग्नि दी। इससे पहले काठगोदाम सर्किट हाउस से चित्रशिला घाट तक उनकी यात्रा में आम और खास सभी का हुजूम उमड़ पड़ा। ‘एनडी तिवारी अमर रहें’, ‘जब तक सूरज चांद रहेगा एनडी तेरा नाम रहेगा’ ‘संघर्ष किया है संघर्ष करेंगे, विकास किया है विकास करेंगे’ के नारों से लोगों ने अपने प्रिय नेता के प्रति सम्मान प्रकट किया।विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य कबीना मंत्री प्रकाश पंत, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, राज्यमंत्री धनसिंह रावत, रेखा आर्य, केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा, सांसद प्रदीप टम्टा, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद भगत सिंह कोश्यारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल समेत तमाम विधायक, पूर्व विधायक शवयात्रा में शामिल थे। सड़क किनारे खड़े लोगों ने नारे लगाकर विकास पुरुष को अंतिम विदाई दी
बरेली के पूर्व सांसद प्रवीन सिंह ऐरन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, बिजनौर के पूर्व विधायक नसीब पठान ने सर्किट हाउस से चित्रशिला घाट तक पैदल ही शवयात्रा के साथ चलकर पर्वत पुत्र के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
सर्किट हाउस से शवयात्रा करीब 12.40 बजे शुरू हुई। रास्ते में छतों पर और सड़क किनारे खड़े लोगों ने नारे लगाकर विकास पुरुष को अंतिम विदाई दी। शवयात्रा लगभग एक घंटे में 1.37 बजे चित्रशिला घाट पहुंची। यहां पुलिस की टुकड़ी ने हवा में फायर कर इस जन नायक को अंतिम सलामी दी। इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। इससे पहले सर्किट हाउस में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, बरेली की पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन समेत हजारों लोगों ने एनडी के अंतिम दर्शन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
विकास पुरुष पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी का पार्थिव शरीर एयर एंबुलेंस से कल शाम 4 बजकर 20 मिनट पर पंतनगर पहुंचा। और फिर वहां से करीब एक घंटे बाद हल्द्वानी के लिए रवाना हुआ। हल्द्वानी पहुंचने के बाद जगह-जगह लोगों ने अपने नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहां मौजूद हर आंख नम दिखाई दी।
इससे पहले पतंनगर एयरपोर्ट के बाहर एनडी के पार्थिव शरीर को दर्शनार्थ रखा गया। इस दौरान स्वर्गीय एनडी तिवारी की पत्नी, बेटा रोहित शेखर, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय, यूपी के सिंचाई राज्य मंत्री बलदेव औलख, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, पूर्व विधायक हरीश दुर्गापाल, बलराज पासी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।