उरई। कदौरा थाना क्षेत्र के एक ग्राम में घर में अकेली किशोरी के साथ गाव के ही अधेेड़ ने दुष्कर्म का प्रयास किया किशोरी के शोर मचाने पर ग्रामीणों को देख कर अधेेड़ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे कर भाग गया दूसरे दिन आई माँ को किशोरी ने घटना की जानकारी दी जिस पर पीेड़ति के पिता ने पुलिस को तहरीर दे दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी युवक ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि 27 अप्रैल को वह अपनी पत्नी के साथ खेत पर गेहू की फसल की थ्रेसिंग कराने के लिए गया था।
घर में उसकी 16 वर्षीय व 5 वर्षीय पुत्री थी तभी रात लगभग 8 बजे पुत्री घर के आंगन में बर्तन धो रही थी तभी गाव का ही अधेेड़ घर में घुस आया और बेड़ी पुत्री के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगा बेड़ी पुत्री की चीख सुनकर छोटी पुत्री की आँख खुल गई और वो शोर मचाने लगी पुत्री की चीख सुन कर दौेड़े ग्रामीणों को देख कर अधेेड़ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे कर भाग गया शाम को जब माँ बाप खेत से घर लौटे तो पुत्री ने सारी आप बीती माँ को बताई पिता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।