महाराष्ट्र: लोकपाल के मुद्दे पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और देवेंद्र फडणवीस के अधिकारियों के बीच दो दिवसीय मीटिंग खत्म हो गई है. अन्ना हजारे ने अधिकारियों के साथ चली इस बैठक पर संतुष्टि जताई और कहा कि लोकपाल ड्राफ्ट पर कहा कि ड्राफ्ट सहीं ढंग से तैयार किया गया है. अन्ना हजारे ने कहा कि सिर्फ दो मुद्दों पर समझौता नहीं हो सका है, जिस पर बातचीत अभी बाकी है. आने वाले अधिवेशन में लोकायुक्त का ड्राफ्ट पेश किया जाएगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि केंद्र की तरह फडणवीस ने लोकपाल बिल पर विचार करने के लिए देरी नहीं लगाई. तुरंत राज्य में लोकायुक्त पारित करने के लिए आश्वासन दिया था और जिसे देवेंद्र फडणवीस पूरा कर रहे हैं.अन्ना हजारे ने कहा कि सूचना का अधिकार सबसे पहले महाराष्ट्र राज्य लागू हुआ था जिसके बाद देश में सूचना का अधिकारी लागू किया गया. अन्ना हजारे ने कहा के जैसे सूचना के अधिकार का महत्व देश को पहले समझ नहीं आया था, वैसे ही लोकायुक्त कानून का महत्व देशवासियों को समझ नही आ रहा. लेकिन महाराष्ट्र ने क्रांति की है और देश के सामने उदाहरण कायम होकर रहेगा. लोकपाल ड्राफ्ट पर कहा कि ड्राफ्ट सहीं ढंग से तैयार किया गया है. अन्ना हजारे ने कहा कि सिर्फ दो मुद्दों पर समझौता नहीं हो सका है, जिस पर बातचीत अभी बाकी है. आने वाले अधिवेशन में लोकायुक्त का ड्राफ्ट पेश किया जाएगा.
अधिकारियों के साथ चली बैठक पर अन्ना हजारे ने जताई संतुष्टि, सीएम देवेंद्र की तारीफ करते हुए लोकपाल ड्राफ्ट पर कहा- सहीं ढंग से तैयार किया गया है
Loading...