मुंबई। फोटोग्राफर से निर्माता बने अतुल कसबेकर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘लूप लपेटा’ के लिये पोस्टर शूट किये हैं। फोटोग्राफर अतुल कसबेकर, जो तनुज गर्ग और सोनी पिक्चर्स के साथ लूप लपेटा के निर्माताओं में से एक हैं। उन्होनें अपने करियर की 200 वीं फिल्म के प्रचार अभियान को शूट करने का अवसर पा लिया है।
दिलचस्प बात यह है कि, तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन अभिनेता उनकी अपनी आगामी फिल्म लूप लपेटा के साथ ही यह सयोंग जुड़ कर आया है। अतुल कसबेकर ने कहा, “कैमरा मेरा पहला प्यार है, प्रोड्यूसर होने के नाते मुझे अनुमति है कि मैं पब्लिसिटी कैंपेन में भी वो विजुअल शेप दूं। मैं तीन दशकों से फिल्मों के अभियानों के लिए की शूटिंग कर रहा हूं और यह फ़िल्म वास्तव में विशेष है।”
गौरतलब है कि लूप लपेटा 2021 की सबसे बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्मों में से एक है। टीजर की घोषणा होते ही उसने काफी चर्चा बटोरी थी और अब लोगों में फिल्म के पोस्टर को देखने की उत्सुकता है, जिसे रविवार को मुंबई के एक फिल्म स्टूडियो में शूट किया गया था। सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और आयुष माहेश्वरी द्वारा निर्मित, आकाश भाटिया द्वारा निर्देशित ‘लूप लपेटा’ इस साल रिलीज होने वाली है।