लुधियानाः लुधियाना के शिवपुरी इलाके में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब सब्जी का खोखा लगाने वाले अधेड़ की अज्ञात युवकों ने सिर पर पत्थर मार हत्या कर दी। हत्या के बाद हत्यारे शव खाली क्वार्टर के पास फेंक कर फरार हो गए। मृतक के सिर और मुंह पर गहरे निशान थे। सूचना के बाद थाना दरेसी की पुलिस मौके पर पहुंची। खाली क्वार्टर के अंदर पुलिस को शराब की बोतल, खाली ग्लास और अन्य सामान मिला है। आशंका जताई जा रही है कि जिन लोगों के साथ अधेड़ ने शराब पी होगी। हो सकता है कि उन्हीं लोगों ने हत्या की हो।
मृतक की पहचान गांव हुसैनपुर के रहने वाले सतपाल सिंह उर्फ गुज्जा (55) के रुप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सतपाल सिंह के परिवार में कोई नहीं है। वह काफी समय से शिवपुरी में सब्जी का खोखा लगाता है, और वहीं अकेला रहता है। रविवार की रात उसका शव वहां स्थित पेट्रोल पंप के कुछ दूर एक खाली क्वार्टर के बाहर पड़ा मिला। उसके सिर और मुंह पर गहरे चोट के निशान थे। ऐसा लग रहा था कि अज्ञात हत्यारों ने पत्थर मारकर उसकी हत्या की।
एसएचओ राजवंत सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर जब जांच शुरू की गई तो पता चला कि देर रात सतपाल, वहां मौजूद पेट्रोल पंप के कुछ वर्कर के साथ शराब पी रहा था। पुलिस को खाली क्वार्टर के अंदर से शराब की बोतल और ग्लास भी मिलें है। पुलिस का कहना है कि उन्हें शक है कि सतपाल के साथ शराब पी रहे लोगों की उसके साथ किसी बात को लेकर बहस हुई होगी। फिर उन्होंने ही सतपाल के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी होगी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।