ब्रेकिंग:

अजय देवगन की फिल्म ‘नाम’ का नया गाना ‘दम दम मारो’ रिलीज़

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। रूंगटा एंटरटेनमेंट और स्नीगधा मूवीज प्राइवेट लिमिटेड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘नाम’, जिसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं, अपनी रिलीज़ के बस एक हफ्ते दूर है। फिल्म का धमाकेदार और एक्शन से भरा ट्रेलर दर्शकों को बहुत पसंद आया है, और इस फिल्म को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। ट्रेलर के बाद अब पहला गाना ‘दम दम मारो’ भी लॉन्च कर दिया गया है।

इस गाने का संगीत मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद ने दिया है, जो ‘दबंग’, ‘वीर’ और ‘राउडी राठौर’ जैसे हिट गानों के लिए जाने जाते हैं। गाने में अजय देवगन कूल और स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं, और उनके साथ हैं खूबसूरत समीरा रेड्डी। ‘दम दम मारो’ को साल का सबसे हिट गाना माना जा रहा है, जो सुनते ही लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देगा।

ट्रेलर को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद फिल्म का म्यूजिक भी अच्छे तरीके से लॉन्च हुआ है। ‘नाम’ एक रोमांचक फिल्म है जो युवाओं के साथ-साथ हर उम्र के दर्शकों को पसंद आएगी। अजय देवगन के फैंस जो उन्हें पुराने जबरदस्त अंदाज में देखना चाहते थे, उनके लिए यह फिल्म एक खास मौका है। इस फिल्म में अजय का दमदार किरदार सभी को बहुत पसंद आने वाला है।

रूंगटा एंटरटेनमेंट और स्नीगधा मूवीज प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से बनी यह फिल्म अनिल रूंगटा द्वारा निर्मित है। फिल्म का संगीत हिमेश रेशमिया और साजिद-वाजिद की जोड़ी ने दिया है।

‘नाम’ का प्रीमियर 22 नवंबर 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में होगा।

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों में तीन दिवसीय जोन स्तरीय खेल महाकुंभ आज से प्रारम्भ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सर्वोदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com