ब्रेकिंग:

अजय देवगन की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन निर्मित वेबसीरीज फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अजय देवगन एक्टिंग के अलावा फिल्म मेकिंग में भी एक्टिव हैं।

अजय देवगन निर्मित वेबसीरीज द ग्रेट इंडियन मर्डर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म विकास स्वरूप के थ्रिलर नॉवल सिक्स सस्पेक्ट्स का स्क्रीन अडेप्टेशन है। तिग्मांशु धूलिया निर्देशित वेब सीरीज द ग्रेट इंडियन मर्डर में प्रतीक गांधी, रिचा चड्ढा, आशुतोष राणा, रघुबीर यादव और पाउली दाम की मुख्य भूमिका है।

ग्रेट इंडियन मर्डर डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर 4 फरवरी को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, और बंगाली में स्ट्रीम होगी। तिग्मांशु धूलिया ने कहा, “इस कहानी में रहस्य, हत्या और भाग्य का बेहतरीन मिश्रण है।

सीरीज के हर किरदार की एक खासियत है। मैंने इससे पहले जो काम किए हैं, यह उनमें सबसे अलग है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को द ग्रेट इंडियन मर्डर बहुत पसंद आएगा और इस शो को उनकी सराहना मिलेगी।

 

Loading...

Check Also

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ पर फराह खान अब उन सबकी सीटी बजाएगी !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : इस नए साल में, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर बेहतरीन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com