ब्रेकिंग:

अचानक लगी भीषण आग को बुझाने में झुलसा युवक, गांव में मच गयी अफरा-तफरी

इटावा। बिठौली थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार दोपहर समय अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों को देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गयी। वहीं सूचना पर पहुंची फायर सर्विस की गाड़ी ने भीषण आग पर काबू पाया। तब तक एक घर सहित तीन पशुबाडे जलकर राख हो गये। उक्त आग में एक युवक भी झुलस गया। बिठौली थाना क्षेत्र के गांव कालेश्वर गढिया निवासी रामेश्वर दयाल पुत्र बदलू के घर में बुधवार दोपहर समय अचानक भीषण आग लग गयी। उक्त आग को देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही समय में देखते ही देखते रामकिशोर पुत्र रामदीन, प्रेम सिंह पुत्र सुखवासी व भदौली पुत्र रामलाल के पशुबाडे भी जलकर राख हो गये।

वहीं ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर भीषण आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक उक्त घर सहित पशुबाडों का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। उपरोक्त आग बुझाने में आलोक कुमार 30 पुत्र रामेश्वर दयाल कुशवाहा झुलस गया। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर भेजा गया है। उक्त आग की घटना चूल्हे की चिंगारी से बताई जा रही है।उपरोक्त मामले में एसडीएम चकरनगर इंद्रजीत सिंह ने बताया ग्राम लेखपाल को मौके पर भेजा गया है, अग्नि पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com