लखनऊ। योगी आदित्यनाथ ने तीसरे विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर ये दवा किया है कि आने वाले 5 सालों में राज्य सरकार 70 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने की दिशा में कार्य कर रही है। योगी ने कहा “देश के सबसे ज्यादा युवा आबादी वाले प्रदेश के नौजवानों को कौशल विकास के माध्यम से दिशा देने का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। युवाओं को कुशल बनाकर उनके जीवन को दिशा देना गौरव की बात है”।
तीसरे विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में योगी ने कहा कि “आगामी पांच वर्षों में प्रदेश सरकार का 70 लाख व्यक्तियों को रोजगार देने का लक्ष्य है, जिसमें से 10 लाख लोगों को रोजगार व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के माध्यम से दिया जाना है। इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कृषि, डेयरी, लघु उद्योग, औद्योगिक विकास आदि सभी विभागों को बेहतर समन्वय के साथ प्रयास करने की आवश्यकता है”।
सीएम ने कहा कि “मौजूदा समय में रेडीमेड गॉरमेन्ट, मोबाइल रिपेयरिंग, फूड प्रोसेसिंग आदि में रोजगार की बड़ी संभावनाएं हैं। इन क्षेत्रों में कौशल विकास के प्रयास होने चाहिए। नौजवानों को कौशल विकास से होने वाले लाभ के प्रति जागरूक किए जाने की भी आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की 101 विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। कौशल विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन तथा सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए। लोकार्पित परियोजनाओं में छह नये राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के नवीन भवन, दस संस्थानों में स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र, 25 संस्थानों में आई0टी0 लैब, 35 संस्थानों में स्मार्ट क्लास, 04 संस्थानों का जीर्णोद्धार तथा 17 संस्थानों में नवनिर्मित कार्यशाला एवं थ्योरी कक्षाएं शामिल हैं। शिलान्यास की गई परियोजनाओं में 03 संस्थानों में ऊर्जा संयंत्र की स्थापना एवं राजकीय शिल्पकार अनुदेशक प्रशिक्षण संस्थान, सुल्तानपुर सम्मिलित हैं। मुख्यमंत्री ने कौशल विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।