ब्रेकिंग:

अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होगा आईसीसी टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट, भारतीय क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से

आईसीसी टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से पर्थ स्टेडियम में 24 अक्टूबर 2020 को होगा. वहीं, महिला टी-20 विश्व कप में भारत का सामना 21 फरवरी 2020 को सिडनी के स्पॉटलेस स्टेडियम में मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया से होगा. आईसीसी ने मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में आईसीसी महिला एवं पुरुष विश्व कप टूर्नामेंटों के आयोजनों की घोषणा की. ऐसा पहली बार हो रहा है कि महिला एवं पुरुष टी-20 विश्व कप टूर्नामेंटों का आयोजन एक ही देश में एक ही साल हो रहा है. ये दोनों टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होंगे. आईसीसी महिला टी-0 विश्व कप का आयोजन सिडनी में 2020 में 21 फरवरी से शुरू होगा और यह आठ मार्च को समाप्त होगा. इसका फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आठ मार्च को खेला जाएगा.

इस फाइनल मैच की सबसे खास बात यह है कि इसी दिन पूरे विश्व में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ग्रुप-ए में मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और क्वालिफायर-1 से कदम रखने वाली टीम के साथ शामिल किया गया है, वहीं ग्रुप-बी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और क्वालिफायर-2 से कदम रखने वाली टीम शामिल है. इसके अलावा, इसमें सबसे खास बात यह है कि महिला टी-20 विश्व कप के दोनों सेमीफाइनल मैच एक ही दिन पांच मार्च को एक ही स्टेडियम में खेले जाएंगे.

भारतीय महिला टीम इस टूर्नामेंट का आगाज 21 फरवरी को सिडनी के स्पॉटलेस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से करेगी. आईसीसी पुरुष टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन भी ऑस्ट्रेलिया में ही होगा. इसकी शुरुआत 18 अक्टूबर 2020 से होगी, जो 15 नवंबर तक जारी रहेगा. इसके लिए, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान के अलावा दो क्वालिफायर टीमों के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है. इसके साथ ही ग्रुप-1 में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड के अलावा दो क्वालिफायर टीमें होंगी.

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com