लखनऊ : थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि हम (भारत) सरहद पर अमन चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान लगातार युद्धविराम उल्लंघन करता रहता है, जिससे जान-माल का मुकसान होता है, और ऐसी स्थिति में हमें जवाबी कार्रवाई करनी पड़ती है, लेकिन अगर पाकिस्तान शांति चाहता है, तो हम उनसे पहले करने की उम्मीद करते हैं, जो उनकी तरफ से घुसपैठ रोकने से शुरू होगी.कुछ वक्त पहले एक युवक को जीप से बांधकर घुमाने की वजह से चर्चा में आए मेजर गोगोई पर लगे नए आरोपों के बारे में थलसेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना में यदि किसी भी रैंक के किसी भी व्यक्ति ने कुछ गलत किया है और वह हमारी जानकारी में आता है, तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अगर मेजर गोगोई ने कुछ गलत किया है, तो मैं कह सकता हूं कि उन्हें उचित दंड दिया जाएगा, और वह दंड ऐसा होगा, जो उदाहरण पेश करेगा.
रमज़ान के महीने के दौरान सेना के ऑपरेशन रोक दिए जाने के मुद्दे पर जनरल रावत ने कहा कि ऐसा लोगों को शांति का वातावरण दिखाने के उद्देश्य से किया गया, और अगर सब कुछ इसी तरह चलता रहा, तो हम कह सकते हैं कि नॉन-इनिशिएशन ऑफ कॉम्बैट ऑपरेशन्स (NICO) के बारे में सोचा जा सकता है, लेकिन अगर आतंकवादी गतिविधियां जारी रहीं, तो हम ऐसा नहीं कर पाएंगे.