ब्रेकिंग:

अखिलेश यादव ने सड़क पर घायल फौजी को अपनी फ्लीट के वाहन से अस्पताल भिजवा

लखनऊ। जहां अक्सर वीआईपी काफिले में शामिल गाड़ियों को निकालने के लिए एंबुलेंस तक को रोक दिया जाता है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस परंपरा को बदलते हुए ऐसा काम किया है जिसकी हर ओर सराहना हो रही है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने समय की चिंता न करते हुए अपनी ही फ्लीट को रोककर सड़क किनारे दर्द से कराह रहे एक घायल फौजी को अस्पताल पहुंचाने का काम किया और इंसानियत का एक बेहतर उदाहरण पेश किया। कैंट थाना क्षेत्र के रजमन चौकी के पास हुए हादसे में घायल एक व्यक्ति को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी फ्लीट के वाहन से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। स्कूटी सवार फौजी की टक्कर साइकिल से हो गई थी। इस दौरान वहां काफी भीड़ लग गई थी। दरअसल गुरूवार सुबह गोसाईगंज निवासी फौजी धर्मेन्द्र कुमार अपनी स्कूटी से शहर की तरफ आ रहे थे।

इसी दौरान कैंट थाना क्षेत्र के रजमन चौकी के पास साइकिल सवार गोसाईंगंज के माई जी का पुरवा निवासी दूध व्यवसायी अमर सिंह (55) से धर्मेद्र की स्कूटी टकरा गई और वह बुरी तरह घायल हो गए। यह देख अचानक वहां भीड़ एकत्र हो गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे अखिलेश यादव ने भीड़ देखकर अपनी फ्लीट रुकवाई। अखिलेश यादव अपने आवास से पार्टी कार्यालय जाने के लिए निकले थे। वहां पर जब उन्हें भीड़ का कारण पता चला तो उन्होंने घायल फौजी को अपनी फ्लीट के वाहन से अस्पताल भिजवाया। सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि धर्मेंद्र को मामूली चोट लगी है। उनका मेडीको लीगल हो रहा है। वहीं फौजी के परिजनों ने उन्हें भर्ती करवाने से मना कर दिया।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com