ब्रेकिंग:

अखिलेश यादव ने सीआरपीएफ के जवानों की शहादत पर शोक जताया

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमरनाथ यात्रा के रूट पहलगाम-अनंत मार्ग पर आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवानों की शहादत पर गहरा शोक जताते हुए संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसमें उत्तर प्रदेश के दो जवान मुजफ्फर नगर निवासी कांस्टेबल सतेन्द्र कुमार और गाजीपुर निवासी कांस्टेबल महेश कुमार कुशवाहा शहीद हुए है। श्री यादव ने अनंतनाग में सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों के हमले को कायराना बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रियों पर हमले की आशंका के बावजूद सुरक्षा प्रबंधो में ढील केन्द्र सरकार की असफलता है। केन्द्र सरकार की कश्मीर नीति दिशाहीन होने के कारण वहां की स्थिति सुधरने के बजाय बिगड़ती जा रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि कश्मीर में सुरक्षा बलों पर लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं पर हर बार सुरक्षा के कड़े उपायों के थोथे दावे किए जाते हैं। कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियां अभी रूकी नहीं है। प्रधानमंत्री जी ने दावा किया था कि नोटबंदी से आतंकी गतिविधियों में कमी आएगी, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। कश्मीर आज भी जल रहा है। हर दिन सीमा पर अथवा श्रीनगर के इलाको में हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। शोक जताते हुए संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसमें उत्तर प्रदेश के दो जवान मुजफ्फर नगर निवासी कांस्टेबल सतेन्द्र कुमार और गाजीपुर निवासी कांस्टेबल महेश कुमार कुशवाहा शहीद हुए है।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com