ब्रेकिंग:

अखिलेश यादव ने दी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामशरण दास की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामशरण दास की पुण्यतिथि पर रविवार को यहां पार्टी के राज्य मुख्यालय में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि राम शरण दास ने आपातकाल में जेल यातना सही।

वे मुलायम सिंह यादव के मंत्रिमण्डल में कैबिनेट मंत्री भी रहे थे। वे आजीवन समाजवादी विचारधारा से जुड़े रहे और जनांदोलनों में भी सक्रिय भागीदारी की। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, उपाध्यक्ष जयशंकर पाण्डेय, एमएलसी डॉ राजपाल कश्यप, अरविन्द कुमार सिंह, उदयवीर सिंह, आशु मलिक, अनुराग भदौरिया, राहुल भारती आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

उत्तर प्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश को ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में 69000 शिक्षक भर्ती से सम्बन्धित राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू कराने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण सम्बन्धी निर्देशों का पालन नहीं किया गया है। ये सभी आर्थिक रूप से कमजोर अति पिछड़े तबके से हैं। वहीं, प्रतिनिधिमण्डल में आशीष यादव, शिखा, राहुल मौर्य और रंजीत शामिल थे।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com