अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संविधान निर्माता डॉ भीम राव आम्बेडकर की सोमवार को 66वीं पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
अखिलेश ने धार्मिक समरसता कायम रखने के बारे में डा आंबेडकर की शिक्षाओं का जिक्र करते हुये अपने एक ट्वीट में कहा, “मुझे वह धर्म पसंद है जो स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सिखाता है।
”अखिलेश ने कहा, “भारतीय संविधान के निर्माता माननीय बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि। उल्लेखनीय है कि हर साल छह दिसंबर को डा आंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनायी जाती है।