अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के विधानसभा चिनाव से पहले जनता से तरह-तरह के वादे कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने जनता के लिए कुछ फैसले लिए हैं। इन फैसलों में 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसान के खेतों की सिचांई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो हम IT सेक्टर में 22 लाख नौजवानों को रोजगार देंगे।
अखिलेश यादव ने आज संकल्प लिया और कहा कि आज 22 तारीख है और समाजवादी पार्टी का संकल्प है कि 22 लाख नौजवानों को आईटी सेक्टर में रोजगार और नौकरी देंगे।
अखिलेश यादव ने दावा किया कि समाजवादी सरकार में विकसित HCL कैम्पस में 5000 से ज़्यादा लोगों को डायरेक्ट नौकरियां मिली हैं। बड़े पैमाने पर छात्रों को जो आगे की पढ़ाई कर रहे थे, उन्हें लैपटॉप दिया गया था। आप जब गांव में जाएंगे तो आपको लैपटॉप देखने को मिलेगा।