अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती ‘किसान दिवस’ के मौक़े पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार से उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजने की मांग की है।
अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि परम आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी की जंयती पर उन्हें याद करते हुए हार्दिक श्रद्धा-सुमन। हम आज ‘किसान दिवस’ के अवसर पर किसानों और देश के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को ‘भारत रत्न’ देने की पुरज़ोर मांग करते हैं।
गौरतलब है कि आज चौधरी चरण सिंह की 119वीं जयंती है। उनके जन्मदिन को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है।