राहुल यादव, लखनऊ। प्रदेश के जलकलो /जलसंस्थानो सहित पूरे राज्य के कर्मचारी शिक्षको, संविदा, आउट सोर्सिंग कार्मिको को लेकर पुरानी पेंशन एवं कैशलेश सुविधा बहाली की समाजवादी पार्टी के मुखिया की घोषणा से पूरे प्रदेश की राजनीति भूचाल आ गया है। अखिलेश यादव ने वर्ष 2005 से पूर्व लागू राज्य के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन एवं कैशलेश व्यवस्था यथावत बहाल करने तथा आउट सोर्सिंग, संविदा सहित तमाम इस तरह के कार्मिको को शोषण से मुक्त कराने की घोषणा की है। प्रदेश के जलकलों /जलसंस्थानों ,राज्य कर्मचारियों, शिक्षको सहित तमाम कर्मचारियों की अप्रैल 2005 से पूर्व प्रचलित पुरानी पेंशन बहाली की समाजवादी पार्टी द्वारा बहाल किये जाने की घोषणा का स्वागत उत्तर प्रदेश जलसंसथान कर्मचारी महासंघ के महामंत्री राजेन्द्र यादव द्वारा किया गया है। इस सम्बन्ध में महासंघ के अध्यक्ष (रणवीर सिंह सिसौदिया) ने प्रदेश के समस्त जलकलों /जलसंस्थानो के कर्मचारियों से अपील की है कि आगामी विधान सभा चुनाव में पूरे प्रदेश के कर्मचारी परिवार समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान अवश्य करें जिससे भविष्य सुरक्षित रह सके। इस घोषणा के बाद प्रदेश के जलकलोंं /जलसंस्थानो के नियमित, संविदा, आउट सोर्सिंग कर्मचारियों सहित अनेक संवर्ग का दायित्व बनता है कि वह अपने हितों की रक्षा के लिए निर्णात्मक निर्णय लें।
अखिलेश यादव की घोषणा से प्रदेश के संस्थानो के विनियमित, संविदा, आउट सोर्सिग कर्मचारियों में खुशी की लहर, चुनाव में करेंगे समर्थन
Loading...