अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में मंगलवार को पार्टी की ‘विजय रथ यात्रा’ मैनपुरी से एटा तक चलेगी। सपा की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय रथ यात्रा का यह आठवां चरण होगा।
सपा की विजय रथ यात्रा शुरुआती दौर में पूर्वांचल और बुंदेलखंड क्षेत्रों का दौरा अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रही है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश मंगलवारो मैनपुरी से विजय रथ यात्रा के आठवें चरण की शुरूआत करेंगे। एटा तक के सफर के दौरान वह कई स्थानों पर विजय रथ से ही जनसभाओं को संबोधित करेंगे।