ब्रेकिंग:

अखिलेश बोले- जो घबराए हुए होते हैं वही करते हैं राजनीति में व्यक्तिगत बातें, बीजेपी ने किया पलटवार

लखनऊ। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहीं हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि भयंकर जुमला पार्टी के ढाई लोगों ने व्यक्तिगत टिप्पणियां देनी शुरू कर दी है। सब जानते हैं कि राजनीति में व्यक्तिगत बातें वही करते हैं जो घबराए हुए होते हैं। जुमलों से झूठ, बूट, लूट और भ्रष्ट करतूत नहीं छिपेंगे। गठबंधन विचारों का संगम है और हमारा एक ही लक्ष्य है महापरिवर्तन।

वहीं उनके इस ट्वीट पर उत्तर प्रदेश बीजेपी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आपके पिता की घबराहट कम हो गई क्या अखिलेश बाबू? मुलायम सिंह यादव ने ही कहा था, अब इन्हें (मायावती) को श्रीमती कहें या कुंवारी बेटी कहें या बहन…क्या कहें? घबराए हुए धुर-विरोधी, एक-दूसरे को गाली देने वाले, महामिलावट कर लेते हैं। सच यही है! अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि भयंकर जुमला पार्टी के ढाई लोगों ने व्यक्तिगत टिप्पणियां देनी शुरू कर दी है। सब जानते हैं कि राजनीति में व्यक्तिगत बातें वही करते हैं जो घबराए हुए होते हैं। जुमलों से झूठ, बूट, लूट और भ्रष्ट करतूत नहीं छिपेंगे। गठबंधन विचारों का संगम है और हमारा एक ही लक्ष्य है महापरिवर्तन। वहीं उनके इस ट्वीट पर उत्तर प्रदेश बीजेपी ने निशाना साधा है।

Loading...

Check Also

लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक ‘वायु वीर विजेता’ कार रैली लखनऊ पहुंची

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित 7,000 किलोमीटर की ‘वायु …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com