अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार पर सोमवार को सियासी बाण चलते हुए कहा, ‘गंगा मइय्या, गड्ढा, गइय्या’ इनको भी छल गये ठगइय्या। इसके साथ ही उन्होंने कहा, गड्ढों का बजट किसके जेब में गया? बता दें कि अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर अलग-अलग मुद्दों को लेकर वो प्रदेश सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
‘गंगा मइय्या, गड्ढा, गइय्या’
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 20, 2021
इनको भी छल गये ठगइय्या
उप्र की जनता भाजपा से पूछ रही है कि हमारी गाढ़ी कमाई से वसूले टैक्स से जो हज़ारों करोड़ गंगा जी के नाम पर खर्च किया वो कहाँ बह गया; गड्ढों का बजट किसके जेब के गड्ढे में गया और गौवंश के पैसे की जुगाली किसने की? #झूठ_का_फूल pic.twitter.com/LJLWdtNizl
इसी कड़ी में अखिलेश ने आज फिर कई मामलों को लेकर सरकार को घेरा है। अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा, “गंगा मइय्या, गड्ढा, गइय्या, इनको भी छल गये ठगइय्या” अखिलेश ने ट्वीट कर पूछा कि यूपी की जनता बीजेपी से पूछ रही है कि हमारी गाढ़ी कमाई से वसूले टैक्स से जो हज़ारों करोड़ गंगा जी के नाम पर खर्च किया वो कहां बह गया है. उन्होंने सरकार पर सवाल दागते हुए पूछा कि गड्ढों का बजट किसके जेब के गड्ढे में गया और गौवंश के पैसे की जुगाली किसने की?