ब्रेकिंग:

अखिलेश ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- सपा सरकार में सबको मिलेगा सम्मान

अशाेक यादव, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलने वाली पार्टी है। किसान, नौजवान, माता, बहन इस सरकार को बदलने जा रहे हैं। सपा सरकार में सबको मिलेगा सम्मान। किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान नहीं हुआ। महंगाई, भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकारी कम्पनियों, एयरपोर्ट, ट्रेन, रेलवे स्टेशन, पोर्ट, जहाज सब बेंच रहे हैं। पहले इनको फेंकू कहते थे अब बेचूं भी बन गए हैं।

उक्त बातें रविवार को कुशीनगर के होटल लोटस निक्को में आयोजित प्रेस वार्ता में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहीं। श्री यादव विजय रथ यात्रा लेकर प्रदेश के वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव को साधने निकले हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि किसान बिल वापस नहीं हुआ तो किसान खेती से हाथ धो बैठेंगे।

महंगाई बढ़ने से किसान, आम आदमी परेशान है। साढ़े चार साल में इन्होंने जमींन पर कोई काम नहीं किया। मेरे ही कार्यो का उद्घाटन कर रहे हैं। हमारी सरकार आयी तो पूरे पांच साल राशन देंगे। श्री यादव रथ पर सवार हो नेशनल हाइवे होते हुए तमकुहीराज की ओर निकले जहां जगह जगह उनका भव्य स्वागत किया गया।

Loading...

Check Also

महाकुम्भ पर सोमवार 13 जनवरी को 32 मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गोरखपुर / वाराणसी : महाकुम्भ के अवसर पर बनारस – प्रयागराज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com