अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी चुनाव में इस बार शह-मात का खेल जारी है। यहां का चुनावी माहौल इस बार काफी मजेदार हो गया है। प्रदेश में जबसे ये घोषणा हुई है कि सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे, तब से रये सीट चर्चा का विषय बन गई है। सीएम योगी को इस सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा यह थी कि यहां के सिटिंग विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल का टिकट क्यों काटा गया।
इसके साथ ही ये प्रश्न भी सामने आ रहे थे कि अब वे भाजपा के साथ रहेंगे या दूसरी किसी पार्टी का दामन थामेंगे। वहीं इधर, इसी बात का फायदा उठाते हुए सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने डॉ. राधामोहन को खुला न्योता दे दिया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि डॉ. अग्रवाल उनकी पार्टी में आएं, उनके लिए पार्टी ने टिकट तैयार कर रखा है।
दरअसल पूरा मामला ये है कि पिछले कई दिनों से डॉ. अग्रवाल की सीएम योगी से नहीं बन रही है। साथ ही वे पहले कुछ विवादित बयान भी दे चुके हैं। ऐसे में बीजेपी ने उन्हें गोरखपुर से टिकट नहीं दिया है। दूसरी तरफ डॉ. अग्रवाल इस सीट से 4 बार विधायक रह चुके हैं। ऐसे में यहां पर उनकी पकड़ भी मजबूत है। यही कारण है कि सपा इस आपसी विवाद का फायदा उठाना चाहती है। सपा इसी बहाने बीजेपी को और तोड़ना चाहती है और डॉ. अग्रवाल को अपने पक्ष में शामिल करना चाहती है।