अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान के कारण सुर्खियों में बने हैं। ऐसे में अखिलेश यादव ने एक चैनल से बात करते हुए अपने बयान पर सफाई दी और कहा कि मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला गया। मैंने प्रधानमंत्री को कभी बद्दुआ नहीं दी। मैं भी पीएम के लंबी उम्र की कामना करता हूं।
अखिलेश ने कहा कि मैने जो बयान दिया था वह केवल यूपी की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए था। जब मैंने कहा कि लोग अपने आखिरी समय में काशी जाते हैं उससे मेरा मतलब था भाजपा सरकार का अंत। मैं प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना करता हूं। मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं, लेकिन वोट के लिए मैं कभी अपने धर्म को नहीं बेचता।”
ज्ञात हो बीते 13 दिसंबर को पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण करने के लिए वाराणसी पहुंचे थे। इस संबंध में अखिलेश यादव से जब सवाल किया गया कि पीएम मोदी काशी में हैं और एक तक महीने कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं, इस पर सपा प्रमुख ने जवाब दिया, ”बहुत अच्छी बात है। एक महीने नहीं, दो महीने, तीन महीने वहीं रहें, अच्छी बात है। वह जगह रहने लायक है। आखिरी समय पर वहीं रहा जाता है, बनारस में।”