ब्रेकिंग:

अखिलेश दास में समाजिक सरोकार, शिक्षा-खेल की अद्भुत दिलचस्पी थी: राजनाथ सिंह

  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के विकास व देश की रक्षा के लिये सतत सक्रियता से प्रेरणा मिलती है- विराज सागर दास
  • अखिलेश दास जी से सदैव स्नेह मिला- ब्रजेश पाठक

राहुल यादव, लखनऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री, मेयर, जीवंत सामाजिक व्यक्तित्व से पूर्ण, खेलप्रेमी, शिक्षाविद व बीबीडी ग्रुप के संस्थापक अखिलेश दास की प्रतिमा का बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय में उपस्थित लोगों को भावुक कर देने वाले भव्य समारोह में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी भव्य अदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। उनके साथ अपनी सम्बन्ध स्मृतियों को पर जोरदार तरीके से प्रकाश डालकर, उन्हें जीवंत प्रकृति का व्यक्तित्व करार दिया।

अखिलेश दास की प्रतिमा के अनावरण के पश्चात सम्बोधन में राजनाथ सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास व उनके पुत्र बीबीडी ग्रुप के संस्थापक अखिलेश दास के परिवार के साथ अपने सम्बन्धो स्मृतियों का उल्लेख करते हुए कहा अखिलेश दास जी मे जनसेवा,सामाजिकता, शिक्षा व खेल के विषय मे उनकी दिलचस्पी को उनकी प्रकृति बताते हुए वह एक विजनरी थे. देश प्रदेश के विकास विशेषकर लखनऊ के लिये हमेशा अच्छा सोचना, देश का पहला निजी सेक्टर का इंजियनरिंग कालेज स्थापित करना, बैडमिंटन के राष्ट्रीय खिलाडी के साथ बैडमिंटन एसोसिएशन में उनकी प्रबंधकीय योग्यता ने बैडमिंटन खेल को सशक्त बनाने के साथ उसके खाते में अनेक उपलब्धिया जोड़ी, वह अपने आइडियाज व क्रिएटिविटी पर हमसे खुलकर चर्चा करते थे. उन्होंने शिक्षण संस्थान की स्थापना धन अर्जन के लिये नही, राष्ट्र निर्माण के लिये की. यह उत्तर प्रदेश के लिये गौरव की बात है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विश्वविद्यालय के छात्रों से मुखातिब होते हुए कहा कि यह युग विज्ञान व तकनीक का है. भविष्य के किसी युद्ध मे सेनाएं नही होगा बल्कि रिबोट और टेक्नोलॉजी से युद्ध होंगे। यह कितने भीषण विभत्स होंगे, इसकी कल्पना करना सम्भव नही है. इसलिये विश्विद्यालय को शोध की प्रवृत्ति छात्रों में उत्पन्न करने की आवश्यकता है. स्टार्ट के रूप में मदद लेकर बीबीडी विश्वविद्यालय को रिसर्च के लिये आगे बढ़ना चाहिये। यह अखिलेश दास का सपना भी था। स्कूली बच्चों के छोटे-छोटे शोध भारतीय रक्षा के मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह कर रहे हैं. उंन्होने विश्वविद्यालय की कुलाधिपति अलका दास व ग्रुप के प्रेसिडेंट विराज सागर दास से विशेष रूप से आग्रह किया कि ज्ञान के साथ, चरित्र निर्माण और धर्म के साथ विकसित समन्वित शांतिपूर्ण समाज की स्थापना है। उन्होंने कहा कि विश्वसनीयता व चरित्र के संकट का युग है इस पर ध्यान देना होगा यह कोई कठिन काम नही है।

प्रदेश के विधि न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने बीबीडी ग्रुप व अखिलेश दास के साथ अपने जुड़ाव लगाव व उनके साथ प्रतिदिन के बैठकों में चर्चा व स्मृतियों को याद करते हुए उन्हें बेजोड़ व्यक्तित्व बताया।


  प्रतिमा अनावरण के पूर्व बीबीडी ग्रुप की कुलाधिपति अलका दास ने मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विधि न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, मेयर संयुक्त भाटिया व बीकेटी विधायक अविनाश त्रिवेदी को सम्मानित व धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि रक्षामंत्री जी के सुझाव पर विश्वविद्यालय निश्चित रूप से आगे बढ़ेगा।

 बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष विराज सागर दास ने अपने पिता अखिलेश दास की स्मृतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके स्वप्नों को जीवंत बनाये रखकर उनकी प्रेरणा से समाज, शिक्षा व खेल व खिलाड़ियों के लिये समर्पित भाव से काम करते रहेंगे। उन्होने अपने स्वागत भाषण में  रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे  विकास व देश की रक्षा के लिये जिस तरह कार्य कर रहे हैं, वह समूचे राष्ट्र को भरोसा देता है. ब्रहमोस मिसाइल का प्रोजेक्ट लखनऊ को देना लखनऊ के लिये एक बड़ी उपलब्धि  है।
 
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मुख्य अधिशासी निदेशक आर के अग्रवाल, कुलपति ए के मित्तल आदि सहित एवं बड़ी संख्या गणमान्य व्यक्ति्, बीबीडी ग्रुप परिवार विशेष रूप से उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन कैलाश पांडेय व अरूण गुप्ता ने किया।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com