अशाेक यादव, लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने के फैसले के बाद पार्टी को बड़ा झटका लगा। करहल से सपा नेता रघुपाल सिंह भदौरिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए। पार्टी छोड़ने पर रघुपाल सिंह भदौरिया ने सपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कही कि सपा में यादव परिवार के लोगों को या बिरादरी के लोगों को ही मौका मिलता है। मैं करहल से ग्राम प्रधान भी रहा हूं। हमेशा सपा के लिए काम किया, पूर्व सैनिक हूं, पर वहां अखिलेश जी ने मेरी नहीं सुनी। वहां की जनता मेरे साथ है। मैं बीजेपी उम्मीदवार के लिए काम करूंगा।