ब्रेकिंग:

अखिलेश का प्रधानमंत्री पर पलटवार, कहा- भाजपा के लिए रेड अलर्ट है महंगाई

अशाेक यादव, लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने, सपा की लाल टोपी को उत्तर प्रदेश के लिये खतरे की घंटी (रेड अलर्ट) बताने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए महंगाई और बेरोजगारी ‘रेड अलर्ट’ है।

मोदी ने गोरखपुर में एम्स और उर्वरक कारखाने के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुये सपा या अखिलेश का नाम लिये बिना कहा, ‘लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए।

इसलिए, याद रखिए, लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं, यानि खतरे की घंटी। सपा अध्यक्ष ने इसके जवाब में ट्वीट कर कहा, भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है महंगाई का, बेरोजगारी-बेकारी का, किसान-मजदूर की बदहाली का, हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का, बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का। अखिलेश ने सपा की लाल टोपी को ही सत्ता से भाजपा को बाहर करने वाला बतोत हुये कहा, ‘‘लाल टोपी’ ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी।

लाल का इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा। उल्लेखनीय है कि अखिलेश ने राष्ट्रीय लोकदल के साथ चुनावी गठबंधन कर आज मेरठ में सपा-रालोद की साझा रैली को भी संबोधित किया। रैली के बाद संवाददाताओं की ओर से मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये अखिलेश ने भाजपा को सामाजिक भेदभाव पैदा करने वाला बताया।

उन्होंने कहा, “समाज के विभिन्न वर्गों में खाई पैदा करने वाले ही भाजपाई हैं। अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहिये था कि लखीमपुर खीरी के किसानों को अब तक न्याय क्यों नहीं मिला। इस दौरान रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने रैली में उमड़ी भीड़ के बारे में कहा कि इस रैली के माध्यम से किसान न्याय की मांग करने आये हैं।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com