मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म रक्षाबंधन की शूटिंग मुंबई में आज से शुरू हो गयी। फिल्म रक्षाबंधन आनंद एल राय द्वारा निर्देशित, हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से कलर येलो प्रोडक्शन के बैनर की फिल्म है।
फिल्म रक्षाबंधन में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर मुख्य किरदार में होंगी । सहेजमीन कौर, दीपीका खन्ना, सादिया खतीब और स्मृति श्रीकांत अक्षय की बहनों का क़िरदार निभा रही है।अलका हीरानंदानी और आनंद एल राय के सहयोग में बन रही यह फिल्म ज़ी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और वितरित की जाएगी।
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, “जब मैं और मेरी बहन अलका बड़े हो रहे थे तब वह मेरी पहली दोस्त थी । यह हमारी बहुत सहज दोस्ती थी। आनंद एल राय की “रक्षाबंधन” उनके प्रति समर्पण है और हमारे उस विशेष बंधन का उत्सव है आज शूटिंग के पहले दिन , आपके प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है।”