
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्ममेकर करण जौहर, खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और इमरान हाशमी को लेकर कॉमेडी थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे हैं। करण जौहर, अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के साथ अगली कॉमेडी थ्रिलर बनाने के लिए तैयार है।
करण जौहर दोनों एक्टर को राज मेहता के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म के लिए साथ लाए हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म एंटरटेनमेंट से भरपूर होगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 2019 में प्रदर्शित मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक है, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और सूरज वेंजारामुडु ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अक्षय कुमार पृथ्वीराज के रोल को निभाएंगे जबकि इमरान हाशमी एक मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की भूमिका में दिखाई देंगे।