ब्रेकिंग:

अंशु मलिक पोलैंड ओपन से हटी, कोविड-19 रिपोर्ट का इंतजार

वारसा। ओलंपिक की तैयारियों में लगी युवा भारतीय पहलवान अंशु मलिक बुखार आने के कारण शुक्रवार को पोलैंड ओपन कुश्ती प्रतियोगिता से हट गयी और जब तक उनकी कोविड-19 परीक्षण की रिपोर्ट नहीं आती है वह अलग थलग रहेगी।

पता चला है कि अंशु शुक्रवार की सुबह 57 किग्रा वर्ग में वजन कराने के लिये आयी थी। उन्हें बुखार था  इसलिए उन्हें प्रति​योगिता से हटने की सलाह दी गयी। भारतीय दल के सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ”अंशु प्रतियोगिता से नहीं हटना चाहती थी लेकिन ऐहतियात के तौर पर उन्हें अलग थलग कर दिया गया।

यह पता करने के लिये कि उन्हें कोरोना वायरस है या नहीं, उनकी की जांच की गई। उन्होंने कहा, ”यह कोविड-19 का मामला नहीं लगता है क्योंकि वारसा पहुंचने तक वह अच्छी स्थिति में थी लेकिन यह ऐसा समय है कि आप जोखिम नहीं उठा सकते और इसलिए उनका परीक्षण किया गया।अंशु के माता पिता पिछले महीने वायरस की चपेट में आ गये थे।

उनके ठीक होने तक अंशु और उनका छोटा भाई रोहतक के एक होटल में रुके थे। उन्नीस वर्षीय अंशु ने इस साल अप्रैल में अलमाटी में एशियाई ओलंपिक क्वालीफाईंग के जरिये टोक्यो खेलों में जगह बनायी थी। अंशु टोक्यो ओलंपिक से पहले आखिरी रैकिंग सीरीज से हटने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी है। उनसे पहले दीपक पूनिया कोहनी की चोट के कारण पुरुष फ्रीस्टाइल के 86 किग्रा भार वर्ग की प्रतिस्पर्धा से हट गये थे।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com