फर्रुखाबाद। बीती रात घर के कमरें में बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन पुलिस को सूचना दिये बिना शव का अंतिम संस्कार करने पंहुचे। उसी दौरान किसी ने एसपी को फोन पर युवती की हत्या किये जाने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार रोंक दिया और शव को स्वर्गधाम से लाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बनपोई निवासी 18 वर्षीय सरिता पुत्री ताहर सिंह यादव के भाई यादवेन्द्र सिंह ने बताया की उसकी छोटी बहन बेबी इंटर की परीक्षा में पास हुई थी। जिसकी बीती रात बहन सरिता,बेबी व छोटे भाई अमन आदि के साथ घर पर ही पार्टी की। जिसमे डांस भी हुआ। सुबह जब छोटा भाई अमन सरिता के कमरे से अपना स्कूली बेग लेनें गया तो पता चला कि कमरा भीतर से बंद है।
यादवेन्द्र सिंह ने बताया कि जब कमरें में झांककर देखा तो सरिता कुंडे पर लटकी थी। उसने खुद के दुपट्टे से फांसी लगा ली। जैसे तैसे गेट तोड़कर परिजन भीतर गये तो सरिता का शव लटका मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना नही दी। जल्दी से शव को लेकर स्वर्गधाम पांचाल घाट पंहुचे।उसी दौरान गाँव के ही किसी व्यक्ति ने एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा को फोन पर सूचना दी। एसपी के निर्देश पर जय प्रकाश शर्मा ने युवती के शव को पांचाल घाट से अंतिम संस्कार होने से अपने कब्जे में ले लिया। मृतका के भाई यादवेन्द्र सिंह नें पुलिस को बताया की उसकी माँ नन्ही देवी,पिता ताहर सिंह व भाभी अनुपम दिल्ली गये थे। सरिता मोहम्मदाबाद के ही सकबाई स्थित एक कालेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे कार्यवाही की जायेगी।