ब्रेकिंग:

अंतिम संस्कार के लिए राजी हुआ कमलेश तिवारी का परिवार, आज योगी से होगी मुलाकात

लखनऊ। हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी का परिवार प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद उनका अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हो गया है। प्रशासन ने अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरु कर दी है। बता दें कि, इससे पहले कमलेश तिवारी के परिवार और प्रशासन के बीच 9 बिंदुओं पर समझौता हुआ है। कमलेश तिवारी का परिवार रविवार शाम को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगा। समझौते पत्र के मुताबिक, कमलेश तिवारी के परिवार को आर्थिक मदद दी जाएगी। अगले 48 घंटे के अंदर पूरे परिवार के लिए सुरक्षा बहाल की जाएगी। कमलेश के बड़े बेटे के लिए यूपी प्रशासन सरकारी नौकरी की अनुशंसा करेगी। साथ ही उसे लाइसेंसी हथियार भी दिया जाएगा। सरकार लखनऊ में इनके लिए घर की व्यवस्था करेगी। इन्हें सरकारी योजना के तहत आवास मुहैया कराया जाएगा। मुस्लिम समुदाय और पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादास्पद टिप्पणी के चलते पहली बार 2015 में सुर्खियों में आए कमलेश तिवारी की कल लखनऊ के खुर्शेद बाग स्थित उनके कार्यालय में बेरहमी से 2 अज्ञात लोगों ने गला रेतकर और गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुजरात एसपी हिमांशु शुक्ला और डीएसपी केके पटेल ने बताया कि इस मामले के 3 प्रमुख षड्यंत्रकर्ताओं राशिद पठान, मौलवी मोहसिन शेख और फैजान मेंबर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह तीनों सूरत के लिंबायत इलाके की एक ही सोसायटी के निवासी हैं। पकड़े गए षड्यंत्रकर्ताओं को जल्द ही आगे की कार्रवाई के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया जाएगा। वहीं दो अन्य साथियों जिन्होंने हत्या को अंजाम दिया, उनकी भी पहचान हो गई है। जल्द ही उनकी धरपकड़ की जा सकती है। बता दें कि, इन लोगों ने वर्ष 2015 में ही कमलेश की हत्या की योजना बनाई थी, पर तब ऐसा नहीं हो सका। राशिद बाद में दुबई चला गया और 2 साल वहां रहकर लौटा। इन लोगों ने हाल में फिर से हत्या की योजना बनाई। दोनों हत्यारे गत 16 अक्टूबर को सूरत से लखनऊ रवाना हो गए।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com