ब्रेकिंग:

अंतरिक्ष में चीन की चुनौतियों से निपटने के लिये अमेरिका ने उठाया बड़ा कदम

वाशिंगटन: अमेरिका के पांच शक्तिशाली सांसदों के द्विदलीय समूह ने अंतरिक्ष में देश के नेतृत्व को मजबूत करने के मकसद से एक विधेयक पेश किया है। समूह की दलील है कि यह विधेयक चीन के आक्रामक और खतरनाक मंसूबों के लिहाज से बेहद जरूरी है। ‘द स्पेस फ्रंटियर एक्ट’ नामक इस विधेयक को वीरवार को पेश किया गया। इसके जरिये 2030 तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के अभियानों को जारी रखने के लिये फंड सुरक्षित किया जाएगा। विधेयक को पेश करने वाले सीनेटरों में शामिल और विमानन एवं अंतरिक्ष उपसमिति के अध्यक्ष टेड क्रूज ने कहा कि यह प्रस्ताव अमेरिका को चीन के खिलाफ पृथ्वी की निचली कक्षा में देश की प्रतिस्पर्धा में बढ़त हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ाता है।

यह विधेयक देश के प्रक्षेपण एवं पुनः प्रवेश नियमों के आधुनिकीकरण के लिए महत्वपूर्ण सुधार करेगा। टेड क्रूज के अलावा सीनेटर क्रिस्टेन सिनेमा, रोजर विकर, एड मार्के और गैरी पीटर्स भी इस समूह के सदस्य हैं।  विधेयक को पेश करने वाले सीनेटरों में शामिल और विमानन एवं अंतरिक्ष उपसमिति के अध्यक्ष टेड क्रूज ने कहा कि यह प्रस्ताव अमेरिका को चीन के खिलाफ पृथ्वी की निचली कक्षा में देश की प्रतिस्पर्धा में बढ़त हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ाता है। यह विधेयक देश के प्रक्षेपण एवं पुनः प्रवेश नियमों के आधुनिकीकरण के लिए महत्वपूर्ण सुधार करेगा। टेड क्रूज के अलावा सीनेटर क्रिस्टेन सिनेमा, रोजर विकर, एड मार्के और गैरी पीटर्स भी इस समूह के सदस्य हैं।

Loading...

Check Also

लखनऊ में हुए दुबई 100 एक्सपो के शानदार आयोजन को उद्योग जगत के जाने – माने लोगों ने सफल बनाया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सीबीट्स रियल एस्टेट, दुबई द्वारा आयोजित दुबई की रियल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com