
वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि विश्व भर में कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यूरोपीय देशों के दबाव को दरकिनार करते हुए वह देश में अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंधों को जारी रखेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन सॉकी ने यह जानकारी दी। सॉकी ने संवाददाताओं से कहा, “ बहराल हम मौजूदा यात्रा प्रतिबंधों को बनाए रखेंगे।” उन्होंने कहा कि बहुत अधिक अंतरराष्ट्रीय आवागमन के कारण अमेरिका और अन्य देशों में डेल्टा वैरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं।