ब्रेकिंग:

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से लगातार सातवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती , पेट्रोल पर 13 पैसे और डीजल में 9 पैसे की कटौती की गई

लखनऊ /नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट से लगातार सातवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की गई है. मंगलवार को पेट्रोल पर 13 पैसे और डीजल में 9 पैसे की कटौती की गई है. दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमतें 78 रुपए के नीचे आ गई हैं. दिल्ली में पेट्रोल 13 पैसे सस्ता होकर 77 रुपए 83 पैसे और डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 68 रुपए 88 पैसे हो गए हैं. पिछले 7 दिन में राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल में 60 पैसे और डीजल में 43 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है.

मार्केट के जानकारों का कहना है कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड में गिरावट का भारत में फायदा मिलने लगा है, हालांकि यह अभी तक मामूली रहा है. कच्चे तेल की कीमतें फिसलकर 75.47 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं. यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कटौती देखने को मिल रही है. अगर 22 जून को ओपेक देश आगे कटौती न करने का फैसला लेते हैं तो क्रूड में गिरावट बढ़ सकती है. यह 60 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकता है. ओपेक देश और रूस ऐसा संकेत दे भी चुके हैं. ऐसे में तेल कंपनियां इसका फायदा आम आदमी को दे सकती हैं.

सीनियर एनालिस्ट अरुण केजरीवाल के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में गिरावट आगे भी जारी रह सकती है. पिछले कुछ दिनों में आई गिरावट का फायदा आम आदमी को मिला है. अगर 22 जून को होने वाली ओपेक देशों की बैठक में कच्चे तेल में आगे कटौती न करने का फैसला होता है तो क्रूड में गिरावट और गहरा सकती है. यह 60 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है. इसका फायदा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में देखने को मिलेगा. अगर क्रूड 60 डॉलर प्रति बैरल तक जाता है तो पेट्रोल-डीजल में 5 रुपए तक की कटौती देखने को मिल सकती है.

Loading...

Check Also

लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक ‘वायु वीर विजेता’ कार रैली लखनऊ पहुंची

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित 7,000 किलोमीटर की ‘वायु …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com