ब्रेकिंग:

अंडरवर्ल्ड में शातिर शूटर के तौर पर जाना जाता था गिरधारी, दोनों हाथ से फायरिंग करने में था माहिर

वाराणसी का रहने वाला गिरधारी अंडरवर्ल्ड में शातिर शूटर के तौर पर जाना जाता था। वह दोनों हाथों से असलहे से ताबड़तोड़ फायरिंग करने में माहिर था और उसका निशाना कभी नहीं चूकता था। 16 साल पहले उसने पहली हत्या की थी। इसके बाद ही अपराध जगत में उसका दबदबा बढ़ता गया। यूपी के 12 जिलों में गिरधारी के खिलाफ 22 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

वर्ष 2019 में 30 दिसम्बर को गिरधारी ने वाराणसी की सदर तहसील परिसर में ठेकेदार नीतेश सिंह को दिनदहाड़े मार डाला था। इसमें वाराणसी पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये इनाम घोषित किया था। गिरधारी इतना बेखौफ था कि इनाम घोषित होने के बाद वह लखनऊ में अलकनंदा अपार्टमेंट में रहकर प्रापर्टी डीलिंग करता रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी। यही रहते हुए उसने इसी साल छह जनवरी को अजीत सिंह की हत्या कर दी। गिरधारी के कई सफेदपोशों से सम्बन्ध रहे हैं।

वाराणसी के चोलापुर, लखनपुर के रहने वाले गिरधारी विश्चकर्मा के खिलाफ वर्ष 2001 में लूट का पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। उस समय उसकी एक छोटी सी दुकान थी। इसके बाद वह पूर्वांचल के कई सफेदपोशों के सम्पर्क में आया। वर्ष 2005 में जौनपुर के केराकत में उसने एक युवक की हत्या कर सनसनी फैला दी थी। 2005 में गिरधारी ने जौनपुर में चेयरमैन के भाई विजय गुप्ता की हत्या की।

इसके बाद वर्ष 2008 में मऊ के घोसी में नंदू सिंह, वर्ष 2011 में आजमगढ़ में डमरू, वर्ष 2010 में मऊ के शहर कोतवाली क्षेत्र में सुनील सिंह, वर्ष 2013 में बसपा विधायक सर्वेश कुमार सिंह उर्फ सीपू की हत्या, वर्ष 2019 में वाराणसी में ठेकेदार नीतेश सिंह की हत्या की। इन हत्याओं के बाद उसका दबदबा काफी बढ़ गया था। वर्ष 2008 में आजगढ पुलिस ने उस पर गैंगस्टर भी लगाया था।

पुलिस अफसरों ने बताया कि अंडरवर्ल्ड में उसका नाम डॉक्टर इसलिये पड़ा कि वह जानता था कि किस हिस्से में गोली मारने पर मौत जरूर हो जायेगी। इसके अलावा उसके कई उपनाम लोहार, डीएम, रॉबिनहुड, फुर्तीला भी थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरधारी ने अधिकतर हत्यायें राजनीति से जुड़े व उनके करीबियों की ही करी हैं।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com