
अशाेक यादव, लखनऊ। हैदराबाद निकाय चुनाव के चलते यहां सियासी हलचल अपनी चरमसीमा पर है। बीजेपी की नैय्या पार लगाने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद में रोड शो कर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने दावा किया कि इस बार हैदराबाद में मेयर बीजेपी से होगा।
इस दौरान अमित शाह ने कहा कि हम जो वादा करते हैं वो पूरा करते हैं। उन्होंने वादा किया कि बीजेपी यदि आई तो सारे अवैध निर्माण ध्वस्त होंगे। इस दौरान उन्होंने असदउद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि जबह हैदराबाद पानी में डूबा था तो ओवैसी कहां थे।
इससे पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां ऐतिहासिक चारमीनार के समीप स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर में विशेष पूजा करने के बाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया।
अमित शाह विशेष विमान से बेगमपेट हवाई अड्डा पहुंचे के बाद पार्टी के महासचिव भूपेंद्र यादव और अन्य पिछडा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण के साथ सीधे मंदिर पहुंचे। मंदिर के पास अमित शाह के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित थे।
गृह मंत्री मंदिर में विशेष पूजा करने के बाद वारसीगुडा चौराहे से सीताफलमंडी तक रोड शो के लिए निकले। चुनाव प्रचार के बाद वह नामपली में पार्टी कार्यालय में पहुंचे। शाम को वह दिल्ली रवाना होने के लिए बेगमपेट हवाई अड्डा पहुंचेंगे।
अमित शाह के दौरे के मद्देनजर चारमीनार के आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। बता दें कि हैदराबाद निकाय के 150 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 1 दिसंबर को मतदान होंगे, जबकि मतगणना 4 दिसंबर को होगी।