ब्रेकिंग:

हिमाचल में भारी बर्फबारी व बारिश के बाद CM जयराम ने पैदल चलकर लिया हालात का जायजा

शिमला: राजधानी शिमला समेत समूचे हिमाचल में भारी बर्फबारी व बारिश के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह ही राज्य सचिवालय पहुंच गए। शासन के अधिकारियों को निर्देश देने के बाद सचिवालय से ओकओवर तक पैदल ही बर्फबारी के बाद के हालात का जायजा लेने निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र सामान्य स्थिति बहाल करने के आदेश दिए जिससे बर्फ बारी के कारण आम जनता व पर्यटकों को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग कर लोगों तक ज्यादा से ज्यादा अपडेट रखने का प्रयास करें ताकि लोगों को स्थिति जानने के लिए मशक्कत न करनी पड़े। जय राम ठाकुर ने उपायुक्त शिमला को बर्फबारी के कारण आवश्यक सेवाएं बाधित न होने के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने रास्ते में आम लोगों और पर्यटकों से बातचीत भी की। निरीक्षण के दौरान डीसी शिमला अमित कश्यप व मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विनय सिंह भी मुख्यमंत्री के साथ थे। उधर, भारी बर्फबारी के बीच राज्य सचिवालय में आला अधिकारी भी डटे रहे। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व मनीषा नंदा लगातार आपदा प्रबंधन के लिए जिलों के उपायुक्तों के साथ वाट्सएप ग्रुप के जरिये लगातार प्रदेश में हो रही हर गतिविधि पर नजर बनाए रहीं।

वहीं, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी ज्यादा से ज्यादा सड़कों को खोलने के लिए पूरी ताकत के साथ काम करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने एनडीआरएफ व एयरफोर्स से संपर्क किया ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में तत्काल मदद ली जा सके। वहीं, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने स्वास्थ्य अधिकारियों को स्वास्थ्य व्यवस्था हर हाल में बहाल रखने और प्रमुख सचिव खाद्य आपूर्ति ओंकार शर्मा ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को हालात सामान्य रखने के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने मुख्यमंत्री को बताया कि उपायुक्त शिमला ने बताया कि शिमला जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर सड़कों के बंद व खुले होने के लगातार अपडेट किए जा रहे है ताकि लोग उसके हिसाब से अपने आने जाने का प्लान बनाएं। वहीं, बिजली को लेकर भी लगातार अपडेट किए जा रहे हैं। प्रधान सचिव परिवहन जेसी शर्मा ने भी परिवहन अधिकारियों से परिवहन सेवा को लेकर लगातार अपडेट लेते रहे। इस दौरान उन्होंने सड़कों के खुलने के साथ ही बसों के संचालन को शुरू करने के निर्देश दिए।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com