ब्रेकिंग:

हार्दिक पांड्या ने टी 20 मैच में ठोका तूफानी शतक, और फिर अकेले आधी टीम को भेजा पवेलियन

लखनऊ। फिट होकर वापस लौटे भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले मंगलवार को धमाकेदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

नवी मुंबई में डीवाई पाटिल टी-20 कप के ग्रुप-सी के मैच में रिलायंस 1 की ओर से सीएजी के खिलाफ खेलते हुए हार्दिक ने पहले तो 39 गेंदों पर 105 रन जड़ डाले और फिर गेंद से कमाल दिखाते हुए चार ओवर में 26 रन देकर पांच विकेट झटक लिए। हार्दिक के इस ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीम ने 101 रन से जीत हासिल की।

अपनी विस्फोटक पारी के दौरान हार्दिक ने आठ चौके व 10 छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने एक ओवर में 26 रन भी बटोरे। उन्होंने अपना शतक 37 गेंदों में पूरा किया। उनकी पारी की मदद से रिलायंस 1 ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 252 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में सीएजी की टीम 17.2 ओवर में 151 रन पर ढेर हो गई। इस मैच को देखने के लिए मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद भी स्टेडियम में मौजूद थे।

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com