ब्रेकिंग:

हरियाणा का मौसम होगा सुहाना , कहीं हल्की तो कही मध्यम बारिश होगी

हरियाणा: अगले पांच दिन हरियाणा का मौसम इतना मदमस्त और सुहाना रहने वाला है कि आपको मजा ही आ जाएगा। कहीं हल्की तो कही मध्यम बारिश होगी। दरअसल, हरियाणा में मानसून के दो दिनों तक ब्रेक लेने के बाद 31 जुलाई से फिर सक्रिय होने की संभावना है। सीजन में तीसरी दफा मानसून हरियाणा की धरती पर मेहरबान होने जा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 31 जुलाई से 4 अगस्त तक प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून सीजन में 30 जुलाई तक हरियाणा में सामान्य से 26 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में अब तक 197.2 मिमी बारिश होनी चाहिए, लेकिन मानसून की रफ्तार सुस्त होने की वजह से 149.2 मिमी बारिश ही हो सकी है। प्रदेश में सीजन में सबसे अधिक बारिश 338 मिमी बारिश यमुनानगर में हुई है, जबकि पंचकूला में महज 113.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

वैसे पंचकूला में इस समय तक सामान्य बारिश 415.4 मिमी होती है। ऐसे में पंचूकला प्रदेश में सबसे अधिक प्यासा है। बीते 24 घंटे में महेंद्रगढ़ और पंचकूला में हल्की बारिश दर्ज की। हालांकि मंगलवार को कहीं से भी बारिश होने की सूचना नहीं मिली। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में 31 जुलाई से चार अगस्त तक हवाओं और गरज-चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की संभावित है। वहीं, चंडीगढ़ मौसम विभाग ने एक और दो अगस्त को पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले तीन दिनों तक बारिश के मद्देनजर किसानों को धान और कपास की फसलों में सिंचाई और कीटनाशक स्प्रे रोकने की सलाह दी है। बारिश के चलते पानी जमा होने से फसलों की जड़ में सुंडी रोग होने की आशंका जताई गई है।

Loading...

Check Also

वड़ोदरा में गतिशक्ति विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, अहमदाबाद : रेल मंत्री और कुलाधिपति अश्विनी वैष्णव ने आज शनिवार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com