ब्रेकिंग:

हम अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान होकर कर सकते हैं सच्ची देशसेवा : कुमार केशव

राहुल यादव, लखनऊ।उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) ने अपने गोमती नगर स्थित प्रशासनिक भवन व ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेट्रो डिपो में 26 जनवरी, 2021 को 72वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति की भावना और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान सभी निदेशकों और उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्रगान के बाद स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि दी गई। 

अपने संबोधन में  केशव ने कोरोना के दौर में पूरे समर्पण के साथ देश की सेवा करने वाले सुरक्षाकर्मियों, सफाईकर्मियों, चिकित्सकों और विभिन्न कार्यक्षेत्र से जुड़े कोरोना योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में गोरखपुर और मेरठ में भी मेट्रो को मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है, जिसके बाद हमारी जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाएंगी।
 प्रबंध निदेशक  कुमार केशव ने इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेट्रो डिपो में जैविक उद्यान ‘केशव वाटिका’ का भी उद्घाटन किया।गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित समारोह में देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि,‘‘हमें हमारे देश के संविधान पर गर्व है, जिसमें हमारे मौलिक अधिकारों के साथ मौलिक कत्र्तव्यों के बारे में भी बताया गया है। अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान होकर ही हम सच्ची देशसेवा कर सकते हैं। विगत साल कोरोना से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में भी यू. पी. मेट्रो के कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का पालन किया। इसके परिणामस्वरूप हमारी राइडरशिप में तेजी से सुधार हुआ है। हमारे इसी समर्पण और कड़ी मेहनत का नतीजा है कि आने वाले दिनों में मेरठ और गोरखपुर मेट्रो परियोजना की जिम्मेदारी भी यू़़़.पी. मेट्रो को मिल सकती है। इस तरह हम एक साथ उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी, दोनो छोरों पर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान कर रहे होंगे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और नेताजी सुभाषचंद्र बोस के आदर्शों पर चलते हुए हम भविष्य में भी अपने कार्य को पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ करने का संकल्प लेते हैं।‘‘ 
‘केशव वाटिका’ का उद्घाटनयूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेट्रो डिपो में जैविक उद्यान ‘केशव वाटिका’ का उद्घाटन किया। इस उद्यान में आंवला, नींबू व मीठे नीम जैसे औषधीय गुण वाले पौधों के साथ ही सुंदर व मनमोहक पौधे भी लगाए गए हैं, जो इस उद्यान की खूबसूरती को चार-चांद लगाते हैं। इस उद्यान में उगाई गई क्यारियों का प्रयोग उत्तर-दक्षिण काॅरिडोर के मेट्रो स्टेशनों को संवारने में किया जाएगा।  
मेट्रो कर्मियों की मनमोहक प्रस्तुति  72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर लखनऊ के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर यूपीएमआरसी के कर्मचारियों के मेट्रो बैंड ने देशभक्ति की धुनों व गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। लोगों ने अमर शहीदों की स्मृति में देशभक्ति से ओतप्रोत इस प्रस्तुती को खूब सराहा। इस दौरान यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।                         

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com