ब्रेकिंग:

सैमसंग के QLED 8K टीवी की प्री बुकिंग पर मिल रहे दो स्मार्टफोन, Shinco ने भी मार्केट में उतारा ये खास टीवी

अशाेेेक यादव, लखनऊ। इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने लंबी रेंज में लाइफस्टाइल टीवी The Serif और QLED TV 2020 को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। सेरिफ तीन साइज वेरिएंट में मिलेगा।

इसके 43-इंच मॉडल की कीमत 83900 रुपये, 49-इंच मॉडल की कीमत 1,16,900 रुपये जबकि 55-इंच मॉडल की कीमत 1,48,900 रुपये तय की गई हैं। इन टीवी को प्री बुक करने पर कंपनी दो स्मार्टफोन दे रही है। इन्हें आठ जुलाई से 17 जुलाई तक अमेजन पर खरीदा जा सकता है।

सैमसंग की हाई-एंड QLED 8K टीवी की नई रेंज को भी लॉन्च कर दिया है। इस टीवी के 65 इंच मॉडल की कीमत 4.99 लाख रुपये, 75 इंच मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये, 82 इंच मॉडल की कीमत 14.29 लाख रुपये वहीं 85 इंच मॉडल की कीमत 15.79 लाख रुपये रखी गई है।

2020 QLED 8K टीवी रेंज इंडस्ट्री-लीडिंग पिक्चर क्वालिटी, ब्रीद टेकिंग डिजाइन और स्मार्ट कैपेबिलिटी के साथ पेश किया गया है।

सेरिफ और QLED 8K टीवी 10 साल की स्क्रीन बर्न-इन वारंटी, एक साल की कॉम्प्रिहेन्सिव वारंटी और पैनल पर एक साल की एक्सट्रा वारंटी दी जा रही है।

सैमसंग ने द सेरिफ टीवी में बेहतर वॉयस कंट्रोल कैपेबिलिटी के लिए एलेक्सा और बिक्सबी जैसे वॉयस असिस्टेंट को इंटीग्रेट किया है। सैमसं का 8K QLED टीवी में 33 मिलियन पिक्सल, 4K यूएचडी टीवी के चार गुना रेजोल्यूशन और फुल एचडी टीवी से 16 गुना रेजोल्यूशन से लैस है।

सैमसंग ने अपने टीवी में डिस्ट्रैक्ट करने वाले साउंड और रियल टाइम में वॉल्यूम और क्लैरिटी को ऑटोमैटिक एडजस्ट करने से, द सेरिफ एक्टिव वॉयस एम्पलीफायर फीचर के साथ मीनिंगफुल आवाज पर फोकस करता है।

यह यूजर को QLED स्क्रीन पर वीडियो और म्यूजिक चलाने, आईफोन, आईपैड और मैक से तस्वीरें शेयर करने की सुविधा देता है।

सैमसंग के QLED 8K टीवी की प्री-बुकिंग करने पर अल्ट्रा-प्रीमियम टीवी के साथ दो गैलेक्सी S20 प्लस स्मार्टफोन मिलेंगे। कंपनी के मुताबिक ग्राहक QLED 8K टीवी पर 15,000 रुपये तक का कैशबैक भी हासिल कर सकते हैं।

Loading...

Check Also

एसबीआई लाइफ ने गारंटीशुदा आय और उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए लॉन्च किया ‘स्मार्ट प्लेटिना सुप्रीम’

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत के सबसे भरोसेमंद निजी जीवन बीमाकर्ताओं में से एक, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com