ब्रेकिंग:

सुशील मोदी: सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित करने में बिहार का भी रहा योगदान

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात के विकास में ही नहीं, वहां के सरदार सरोवर बांध पर स्टैच्यू आफ लिबर्टी के रूप में सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित करने में भी बिहार का योगदान है। सुशील मोदी ने कहा कि लौह पुरुष की प्रतिमा के लिए बिहार के किसानों ने भी लौहदान कर अपनी श्रद्धा प्रकट की है। कांग्रेस ने बिहारियों पर हमले कराकर न केवल गुजरात से रिश्ते बिगाड़ने की राजनीति की बल्कि राष्ट्रीय एकता की उस भावना पर भी आघात किया जिसकी बुनियाद सरदार पटेल ने रखी थी।
उपमुख्यमंत्री ने आजादी के बाद 550 से ज्यादा रियासतों को एकता के सूत्र में पिरो कर आधुनिक भारत का निर्माण करने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी सबसे ऊंची प्रतिमा राष्ट्र को समर्पित कर एक राष्ट्रनायक को उनका वह यथेष्ट सम्मान दिलाया जिसे एक परिवार ने 70 साल तक बंधक बना रखा था।

Loading...

Check Also

महाराष्ट्र में कांग्रेस से 1800 उम्मीदवारों ने विधानसभा टिकट के लिए ठोका दावा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : महाराष्ट्र में कांग्रेस इकाई को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com